IPL 2018 : Sourav Ganguly slams BCCI for dropping Ajinkya Rahane for England series |वनइंडिया हिंदी

2018-05-10 69

India cricket team has been selected for the match against England. This is during June. In this selection of the Indian cricket team, selectors have made some shocking decisions, ignored the big players like Ajinkya Rahane. On which Sourav Ganguly has betrayed the BCCI.

भारत क्रिकेट टीम का चयन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिये कर लिया गया है । ये दौरान जून में है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस चयन में चयनकर्ताओं ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया। जिस पर सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को लताड़ लगाई है ।